थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा 02 लूटेरे अभियुक्तों से लूट/चोरी के 04 मोबाईल व एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार |

 ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा) थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा 02 लूटेरे अभियुक्तों को ऐच्छर टी प्वाइंट के पास पी 3 गोलचकक्र के पास से मय लूट/चोरी के 04 मोबाईल व एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -* 
1. राजन पुत्र राजेन्द्र नि0 ग्राम मनुबास थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर ।
2. आरिफ पुत्र कल्लू नि0 बिलासपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर ।



*आपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0स0 122/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना सेक्टर 20 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 987/19 धारा 392/411 भादवि थाना बीटा 2 जिला गौतमबुद्धनगर 
3. मु0अ0स0 1072/19 धारा 414 भादवि थाना बीटा 2 जिला गौतमबुद्धनगर ।


*बरामदगी-* 
1. 04 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनी के।
2. मोटर साइकिल नं0 डीएल 8 एस सीएफ 1676 यामाहा।