श्रमिक उत्पीड़न के खिलाफ सीटू ने हौजरी काम्पलेक्स फेस-2 नोएडा में की बैठक

नोएडा, मजदूरों पर बढ़ते दमन शोषण उत्पीड़न, श्रम कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ और जीने लायक वेतन आदि मांगों को लेकर 8 जनवरी 2020 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की तैयारी के लिए चल  रहे अभियान के तहत रविवार 17 नवम्बर  2019 को मैसर्स- सैमटेक्स डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड ए 36 हौजरी काम्पलेक्स फेस टू नोएडा गौतम बुध नगर के कर्मचारियों की बैठक होजरी काम्पलेक्स बी ब्लॉक पार्क में हुई बैठक में कर्मचारियों ने सीटू नेताओं को



समस्याओं से अवगत कराया कि कंपनी प्रबंधन संस्थान को अनुचित श्रम आचरणों के तहत चलाते आ रहें  हैं और कई- कई साल काम करने के बाद भी  मजदूरों के नाम कंपनी के मास्टर रोल पर दर्ज नहीं है और उन्हें अभी तक बोनस का भुगतान भी नहीं किया गया है और उन्हें हाजरी कार्ड,  वेतन पर्ची, लीवबुक, परिचय पत्र, नियुक्ति पत्र आदि श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली विधिक सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।


 कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष  गंगेश्वर दत्त  शर्मा व कोषाध्यक्ष रामस्वारथ ने सरकार और मिल मालिकों के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को रेखांकित किया और श्रमिकों से एकजुट होकर दमन शोषण अन्याय के खिलाफ 8 जनवरी 2020 को होने वाली हड़ताल को नोएडा में कामयाब बनाने की अपील किया है जिसका सभी मजदूरों ने गर्मजोशी के साथ समर्थन किया।