गौतमबुद्धनगर श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दनकौर ब्लॉक में डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया शिविरजिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश एवं उप श्रमायुक्त के आदेशानुसार दिनांक 20/11/2019 खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय दनकौर मे स्वयं सहायता समूह के महिलाओ को जागरूक करने के लिये श्रम विभाग की योजनाओं के बारे मे बताने के लिये , जागरुकता शिवर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महिलाओं को खासतौर से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना PMSYM के बारे मे जानकारी दी गयी तथा CSC सेन्टर के माध्यम से पंजियन कराने के लिये बताया गया। शिविर में वरिष्ठ श्रम प्रवर्तन अधिकारी डा० संजय कुमार लाल, सुरेन्द्र राकेश एवं दीपक मौर्य, हंसराज, एव CSC सेन्टर दनकौर के फिजा खान कैम्प स्थल पर मौजुद रहे। यह जानकारी वरिष्ठ श्रम प्रवर्तन अधिकारी के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे भी इसी प्रकार शिविर आयोजित करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने की कार्यवाही की जाएगी ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को श्रम विभाग की योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।