शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में अधिकारियों के द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही

 गौतम बुद्ध नगर अयोध्या के संदर्भ में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देशन में अधिकारियों के द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।



इस क्रम में बिलासपुर नगर पंचायत क्षेत्र में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान जनसामान्य को आपसी सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया गया।