सेक्टर 94 श्रीजी गो सदन में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया

सेक्टर 94 श्रीजी गौ सदन सेक्टर 94 में गोपाष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया, सुबह 7:00 बजे से योग्य ब्राह्मणों द्वारा गौ पूजन किया गया , इस पर्व पर काफी लोगों ने परिवार स रहाहित पूजन किया, सुबह 9:00 बजे से श्रीमती राधा शर्मा जी एवं उनके साथियों द्वारा मधुर भजनों का भी प्रोग्राम किया गया , तत्पश्चात वृंदावन से पधारी, श्री राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही साध्वी ऋतंभरा जी का उद्बोधन एवं आशीर्वचन हुआ l साथ में ऋतंभरा जी के द्वारा पौधारोपण भी किया गया l



मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा , गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (कुलपति )भगवती प्रसाद शर्मा  एके अग्रवाल , विमला बाथम , नवाब सिंह नागर , सभी को तुलसी का पौधा देकर आयोजकों ने सम्मान किया l श्रीजी गौ सदन के अध्यक्ष एनके अग्रवाल , महेश अग्रवाल , विकास गुप्ता , राजीव गोयल, राजीव अजमानी अनिल भूषण ,राकेश गर्ग ,मुकेश गर्ग, संदीप अग्रवाल, विमल अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे l