सेक्टर 24 पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही मेे बदमाश गिरफ्तार|

नोएडा (भारत भूषण शर्मा) दिनांक 20.11.2019 की रात्रि को थाना सेक्टर 24 पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही मेे शहीद चमन पेट्रोल पम्प के पास सेक्टर 54 के जंगल मे पुलिस मुठभेड के उपरांत 01 शातिर बदमाश



मेहरगनी पुत्र पीरबख्श गांव राठ थाना राठ जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है।



मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त गोली लगने के कारण घायल हो गया, जिसको इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त मेहरगनी पुत्र पीरबख्श उपरोक्त पर प्रयागराज से 50 हजार रूपये का इनाम घोषित हैै। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 01 मोटर साइकिल व एक बेग मौके से बरामद किया गया है।