सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले से गिरफ्तार

दिनांक 03.11.19 को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा  घर/दुकान/वाहन चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को संदीप पेपर मील चैराहे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की गई होंडा एक्टिवा स्कूटी नंबर डीएल 7 एससीबी 2173 व 4000 रुपए बरामद हुए है। 



 *गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता*
1. अजय यादव पुत्र टिहुल यादव म0नं0 222 गाजीपुर डेयरी फार्म थाना गाजीपुर दिल्ली मूल निवासी गांव रुधौली थाना बस्ती जिला बस्ती
2. श्याम पुत्र बिल्टू मुखिया निवासी दुर्गा स्थान थाना बेनीपट्टी जिला दरभंगा बिहार हाल पता मकान नंबर 26 गाजीपुर डेयरी फार्म थाना गाजीपुर दिल्ली


*बरामदगी का विवरण*
1.एक स्कूटी नंबर डीएल 7 एससीबी 2173 संबंधित ई एफआईआर नं0 38215/19 धारा 379 आईपीसी थाना ई पुलिस स्टेशन मयूर विहार दिल्ली।
2. 4000 रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 921/19 धारा 380 भादवि, 887/19 धारा 379 भादवि व 684/19 धारा 379 भादवि