नोएडा: थाना सेक्टर -39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार रात संपत्ति विवाद को लेकर हुए दो पक्षों में मारपीट व पथराव के मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-39 सूत्रों से मालूम हुआ कि क्रवार शाम को सलारपुर क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पत्थरबाजी हुई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।यह पूरा हंगामा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पथराव की वजह से पूरी सड़क पर पत्थर ही पत्थर दिखाई दे रहे थे। दोनों पक्षों की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार किया गया है।दोनों पक्षों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है।
संपत्ति विवाद को लेकर हुए दो पक्षों में मारपीट व पथराव |