दिनांक 08.11.2019 को अपरान्ह करीब 03ः30 बजे जनपद गौतमबुद्धनगर के सभी थानों/शाखाओं/अधिकारियों के कार्यालायो मे तैनात पुलिस कर्मियों की गतिशीलता/रेस्पांस टाईम सुदृढ करने के लिये ''*10 Minute Drill*' आकस्मिक रूप से करायी गयी जिसमें सभी थाना
प्रभारियों/शाखा प्रभारियों तथा राजपत्रित अधिकारियों के कार्यालयों में तैनात पुलिस बल को 10 मिनट के अन्दर अपने थाना/शाखा/कार्यालय के बाहर *लाठी/बाॅडी प्रोटेक्टर/हैलमेट* आदि के साथ उपस्थित कराया गया। इस Drill का लक्ष्य था कि थानों/शाखाओं/कार्यालयों में तैनात कम से कम 80 प्रतिशत पुलिस बल बहुत ही अल्प अवधि में कानून/व्यवस्था ड्यूटी हेतु उपस्थित हो सके। भविष्य में भी आकस्मिक रूप से दिन और रात्रि में इस तरह की *Drill* जारी रहेगी।
*