साप्ताहिक बाजार में पाॅलिथीन मुक्त भारत के तहत कपड़े के थैलों का वितरण किया

नोएडा (फेस वार्ता)। पर्यावरण सुरक्षा व पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए जन शक्ति सेवा समिति की महिला एवं बाल विकास ईचांर्ज दीपाली दीक्षित एवं  चेयरमैन  रविकांत मिश्रा के प्रतिनिधित्व मे सेक्टर 39 एवं  सेक्टर 41 पर रविवार को लगने वाले के साप्ताहिक बाजार में पाॅलिथीन मुक्त भारत के तहत कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। समिति  ने लोगों से पॉलीथिन व प्लास्टिक का कैरी बैग का प्रयोग नहीं करने की अपील की है। इसके लिए रविवार को लगभग 500 कपड़े के थैले बांटने का कार्य किया गया । समिति के चैयरमेन रविकांत मिश्रा ने कहा कि प्लास्टिक की वजह से सबसे ज्यादा प्रदूषण हो रहा है और आज प्लास्टिक विश्व के लिए चिंता का विषय बन गया है। प्लास्टिक का कैरी बैग का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा था लेकिन इस कैरी बैग को रिसाइकल नहीं किया जा सकता। इसका उपयोग करने के बाद लोग इसे फेंक देते हैं। इस वजह से प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। संस्था द्वारा  आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से यह एक प्रयास है । संस्था द्वारा स्थनीय जनमानस की समस्याओं को भी निरंतर उठाया जाता रहा है वह आगे भी जारी रहेगा। समिति की महिला एवं बाल विकास इंचार्ज दीपाली दीक्षित के कहा कि प्लास्टिक के कैरी बैग का उपयोग करने वाले लोगों से प्रशासन द्वारा जो जुर्माना वसूला जा रहा है। यह जुर्माना प्रदूषण मिटाने या कम करने वाले मद में खर्च किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि समिति द्वारा 10000 थैले बांटने का लक्ष्य रखा गया है जिन्हें वह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बांटेंगे जिससे सभी को एक स्वछ पर्यावरण मिल सके। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक ए एन धवन, चैयरमेन रविकांत मिश्रा,संरक्षक कर्नल एस के वैध, अनिल मिश्रा, अध्यक्ष वीरेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र चोपड़ा,महासचिव शिवलाल सिंह, कोषाध्यक्ष ध्रुव अग्रवाल, प्रज्ञा पाठक अध्यक्ष महिला मोर्चा, कानूनी सलाहकार ज्योति चतुर्वेदी , जे पी उप्पल, राजेश अवाना, चंद्रप्रकाश गौड़, के के जैन, कुमुद चोपड़ा, साक्षी शर्मा सेक्टर 41 इंचार्ज ,सहित अन्य समिति के सदस्य एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।