सामूहिक दुष्कर्म की घटना का वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार |

नोएडा: दिनांक 13.11.2019 की रात्रि थाना फेस 3 नोएडा पर पीडिता द्वारा यह सूचना दी गयी कि उसके एक परिचित व्यक्ति रवि के द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर सेक्टर 63 स्थित नोएडा प्राधिकरण के ग्रीन लैण्ड की झाडियो में ले जाया गया तथा उसके साथ छेडछाड प्रारम्भ कर दी गयी ।



पीडिता द्वारा शोर मचाने पर अचानक दो व्यक्ति गुड्डु व  श्याम उर्फ श्यामू वहां आ गये और उन्होने रवि को मारपीट कर वहाँ से भगा दिया। इसके बाद उक्त दोनो व्यक्तियो द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म किया गया व अभियुक्त गुड्डू द्वारा ही पीडिता के साथ मारपीट की गयी और फोन कर अपने अन्य तीन साथियो को बुला लिया जिनके द्वारा भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1329/19 धारा 376डी/354/376/377/394/411/511 भादवि पंजीकृत है । 
*पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-* उक्त सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा अब तक निम्न कार्यवाही की गयी है- 
• थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी और पीडिता के घरवालो को सूचना देकर तत्काल जिला चिकित्सालय, नोएडा रवाना किया गया तथा उच्चाधिकारियो को सूचना दी गयी । 
• पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय द्वारा तत्काल थाना फेस 3 नोएडा व थाना सेक्टर 24 के पुलिस बल को मिलाकर चार टीमो का गठन किया गया । इसके अतिरिक्त सर्विलांस सम्बन्धी कार्यवाही के लिये दक्ष आरक्षियो की विशेष टीम भी गठित की गयी । इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ को बुलाकर पीडिता के बताये हुलिये के अनुसार अभियुक्तो का स्केच भी बनवाया गया ।  
• उक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम कर 24 घंटे के अन्दर ही घटना में शामिल रवि को गिरफ्तार किया गया । पीडिता व रवि द्वारा दी गयी जानकारी, हुलिया, इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं मुखबिरी के आधार पर वारदात में संलिप्त अन्य अभियुक्तो के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी । 
• अभियुक्तो के विषय में जानकारी मिलने के 12 घंटे के अन्दर व घटना के 36 घंटे के अन्दर कुल 04 अभियुक्तो को दिनांक 16.11.2019 को गिरफ्तार किया गया । 
• शेष दोनो अभियुक्तो में से 25 हजार का ईनामी वांछित अभियुक्त गुड्डू पुत्र शीशपाल निवासी गांव अगोडी थाना दातागंज जिला बदायूं को आज दिनांक 19.11.2019 को परथला चौक से गिरफ्तार किया गया । 
• शेष अभियुक्त श्याम उर्फ श्यामू पुत्र मनीराम दीक्षित निवासी गांव शिवपुरी थाना हरपालपुर जिला हरदोई की गिरफ्तारी हेतु विधिक प्रयास किये जा रहे है । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
1. गुड्डू पुत्र शीशपाल निवासी गांव अगोडी थाना दातागंज जिला बदायूं, गिरफ्तार अभियुक्त रवि ने 10 वीं तक पढाई  की है और टीटू यादव निवासी बहलोलपुर के खेत में ठेके पर सब्जी उगाने का काम करता है ।