सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की घटना का सनसनीखेज अनावरण, चार अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा ( फेस वार्ता)नोएडा फेस 3 पर पीडिता द्वारा यह सूचना दी गयी कि उसके एक परिचित व्यक्ति रवि के द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर सेक्टर 63 स्थित नोएडा प्राधिकरण के ग्रीन लैण्ड की झाडियो में ले जाया गया तथा उसके साथ छेडछाड प्रारम्भ कर दी गयी । पीडिता द्वारा शोर मचाने पर अचानक दो व्यक्ति वहां आ गये और उन्होने रवि को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद उक्त दोनो व्यक्तियो द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म किया गया और फोन कर अपने अन्य तीन साथियो को बुला लिया जिन्होने ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया ।



 पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-  उक्त सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा अब तक निम्न कार्यवाही की गयी है- 
• थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी और पीडिता के घरवालो को सूचना देकर तत्काल जिला चिकित्सालय, नोएडा रवाना किया गया तथा उच्चाधिकारियो को सूचना दी गयी । 
• पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय द्वारा तत्काल थाना फेस 3 नोएडा व थाना सेक्टर 24 के पुलिस बल को मिलाकर चार टीमो का गठन किया गया । इसके अतिरिक्त सर्विलांस सम्बन्धी कार्यवाही के लिये दक्ष आरक्षियो की विशेष टीम भी गठित की गयी । इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ को बुलाकर पीडिता के बताये हुलिये के अनुसार अभियुक्तो का स्केच भी बनवाया गया ।  
• उक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम कर 24 घंटे के अन्दर ही घटना में शामिल रवि को गिरफ्तार किया गया । पीडिता व रवि द्वारा दी गयी जानकारी, हुलिया, इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं मुखबिरी के आधार पर वारदात में संलिप्त अन्य अभियुक्तो के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी । 
• अभियुक्तो के विषय में जानकारी मिलने के 12 घंटे के अन्दर व घटना के 36 घंटे के अन्दर कुल 03 अन्य अभियुक्तो को भी गिरफ्तार किया गया । शेष दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर द्वारा शेष दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
• जिला चिकित्सालय, नोएडा में पीडिता का उपचार चल रहा है । उसकी स्थिति खतरे से बाहर है । चिकित्सको के अनुसार पीडिता की Counseling कराकर उसे शीघ्र डिस्चार्ज कर दिया जायेगा । पीडिता के सहयोग के लिये लगातार महिला पुलिस कर्मचारियो की ड्यूटी लगायी गयी है । इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारी लगातार मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य उपचार करने वाले चिकित्सको के सम्पर्क  में है और पीडिता की स्थिति के विषय में लगातार जानकारी प्राप्त की जा रही है । 
•  पीडिता के पुनर्वासन के लिये " उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष " तथा Compensation Scheme for Women Victims / Survivors of Sexual Assault/ other Crimes 2018 के अन्तर्गत आर्थिक सहायता हेतु प्रस्ताव सम्बन्धित को प्रेषित किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त पीडिता की Counseling भी की जा रही है । पीडिता को विवेचना/विचारण के दौरान विधिक सहायता (Legal Assistance) उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को अवगत करा दिया गया है । 
 *गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण –*
1. रवि पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम रसूकपुरएका थाना सांडी जिला हरदोई हाल पता सुभाष यादव का मकान छिजारसी कालोनी थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर अन्तर्गत धारा 354,376,511 भादवि 
2. ब्रजकिशोर पुत्र तेजपाल निवासी बिहारीपुर थाना मुजरिया जिला बदांयू हाल पता झुग्गी झोपडी जे ब्लाक सेक्टर 63 थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
3. पीताम्बर उर्फ प्रीतम पुत्र रामपाल निवासी ग्राम गोठ्ठा थाना बजीरगंज जनपद बदांयू हाल पता झुग्गी झोपडी जे ब्लाक सेक्टर 63 थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
4. उमेश पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम कलैथा थाना गुन्नौर जनपद सम्भल हाल पता झुग्गी झोपडी जे ब्लाक सेक्टर 63 थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर 
गिरफ्तार अभियुक्त रवि ने 7 वीं तक पढाई  की है और सेक्टर 63 स्थित एक एक्सोपोर्ट कम्पनी में बतौर चपरासी कार्य कर रहा है । ब्रजकिशोर ने 11 वीं , पीताम्बर ने 8वीं व उमेश ने 5वीं तक पढाई की है तथा उक्त तीनो टीटू यादव निवासी बहलोलपुर के खेत में ठेके पर सब्जी उगाने का काम करते है ।
*बरामदगी* 
 अभियुक्तगण की निशानदेही पर पीडिता की चुन्नी , हवाई चप्पले , लेगिंग्स व अन्तःवस्त्र बरामद किये गये है तथा अभियुक्तगण द्वारा घटना का इकबाल भी किया गया है । 
पुरस्कार
घटना का अनावरण करने वाली टीम के उत्साह वर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर द्वारा रुपये 25000/- नगद व प्रशस्ति पत्र की घोषणा की गयी है ।