सामाजिक संस्थाओं  ने अनोखे रन एंव शपथ का आयोजन किया जिसमे दिल्लीवासियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

दिल्ली (फेस वार्ता )राजधानी दिल्ली में पहली बार बाल यौन शोषण को रोकने एवं POCSO कानून की जानकारी के लिए इनर सर्कल, कनॉट प्लेस में समाधान अभियान के साथ मिलकर कई सामाजिक संस्थाओं  ने अनोखे रन एंव शपथ का आयोजन किया जिसमे दिल्लीवासियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।यह बेहद चिंता का विषय है की बच्चो का शारीरिक शोषण आज भी चुप्पी के घेरे में है, पर अब आवाज़ उठाना जरुरी है।  राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो के अनुसार  हमारी आबादी के 53% बच्चे किसी न किसी उम्र में इस शोषण से प्रभावित हुए है जिसमें 57% लड़के हैं। सबसे बड़ी विडम्बना है की हम सभी  ने बचपन में अपने किसी खास रिश्तेदार या पारिवारिक मित्र के उस अनचाहे स्पर्श को अनुभव किया है, किसी के घाव आज भी बहुत गहरे हैं पर अब हमे चुप नहीं रहना है और नन्हें बचपन को खिल कर जीने देना है। 


समाधान अभियान द्वारा दिल्ली 17 नवंबर, 2019 में एक अपने में अनोखी दौड़ हुई  जिसका मक़सद जनसाधारण को बाल यौन शोषण से बचाव एवं POCSO कानून के बारे में अवगत कराना था। 
इस दौड़ का शुभारम्भ पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणब मुखर्जी ने फ्लैग ऑफ करके किया। विजेता ट्रॉफी "श्री प्रणव मुखर्जी सम्मान", बाल यौन शोषण के खिलाफ 5 किमी "POCSO जागरूकता रन' के विजेता को दी गयी।
इसके अलावा, दौड़ के 5 किमी वर्ग के विजेताओं (पुरुष / महिला) को नकद पुरस्कार दिए गए। सभी प्रतिभागियों (5 किमी और 1 किमी) में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। अन्य गणमान्य अतिथियों जिन्होंने 5 किलोमीटर व 1किलोमीटर में फ्लैग ऑफ किया उनमें राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्या मिस रोज़ी ताबा, दिल्ली बाल संरक्षण आयोग की सदस्या श्रीमती ज्योति दुहन राठी, डॉ सुनीता गोदारा (1992 एशियाई मैराथन चैंपियन) रेस डायरेक्टर, मिसिज़ इंडिया 2019 तारिणी मुख़र्जी, गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अंकित अल्ट्रा रनर मिस सूफ़िया एवं श्री विकास सरोहा साइकिल धावक। ओरिएंटल बीमा लिमिटेड कंपनी हमारे कॉरपोरेट पार्टनर हैं साथ ही उनके 250 कर्मचारियों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया।  समाधान अभियान की साथी सामाजिक संस्थाएं जिन्होंने इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया, उनके नाम हैं:
हेल्थ फिटनेस, एडीअस, अगापे ब्लेस्ड फाउंडेशन, वीमेननाइट, भंगड़ा डायनेस्टी, दिल्ली बाल संरक्षण आयोग, बीएलके हॉस्पिटल, प्रोएथलिक्स,चाइल्ड लाइन, अर्पण, सीआरएसीआर एंड पिडी, दिल्ली स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन, वर्ल्डविज़न, एथनिक फेमस आर्गेनिक, एसिड सरविवॉर्स एंड वीमेन, लोक कल्याण, निदान, प्रायस, राइडर ऑफ़ दा स्ट्रोम मोटरसाइकिल क्लब, दा बाईकरनी, आल इंडिया रेडियो, कंबाइंड एक्शन फॉर प्रोग्रेस। 


 संजय सिंह  कहा "बाल यौन शोषण से सुरक्षा, सबकी जिम्मेदारी"   
मिस रोज़ी ताबा-  यौन शोषण की स्थिति में आपका साथी "मेरी आवाज़"
श्रीमती ज्योति दुहन राठी- मेरी आवाज़ पर आपकी शिकायत गुप्त रखी जायगी 
श्रीमती तारिणी मुख़र्जी- मैं दिल से आप सब के साथ हूँ   
इस जागरूकता दौड़ का का नज़ारा देखने लायक था इसमें भाग लेने वालो में हमारे जवान, स्काउट, ब्लैक कैट कमांडो, एसिड बर्न विक्टिम, सुपर बाइकर "ROTS" एवं "BIKERNI" के साथ-साथ अन्य धावकों ने भाग लिया। "ROTS" एवं "BIKERNI" के वाहन जब एक-साथ चले तो नज़ारा देखने लायक था। 1किलोमीटर में सभी साथी सामाजिक संस्थाओ ने अपने संस्था के बैनर  के साथ संदेश देते हुए की बच्चो के शारीरिक शोषण को रोकने के लिए हाथ से हाथ जोड़ कर तैयार है।  अंत में सभी ने बाल यौन शोषण के खिलाफ शपथ ली और श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री एवं श्रीमती शीलम बाजपाई ने बताया समाधान अभियान सन्देश- आवाज़ उठाओ - सशक्त बचपन सशक्त देश।