जेवर पुलिस द्वारा पुराली जलाने पर 03 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान जी दिनाँक 18.11.2019 की रात्रि को अभि0 1.खेम सिह 2.टेक चन्द 3.देव निवासी गण ग्राम जेवर खादर अपने खेतों पर पुराली जलाते हुए पाये गये जिससे वायु प्रदूषण फैल रहा था जो
उच्चतम न्यायालय व NGT के दिशा निर्देशो का उल्लंघन कर रहे थे। व लोगो द्वारा समझाया न मानने पर आमदा फसाद कर रहे थे। अभि0गण उरोक्त को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।