पुलिसकर्मी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करते हैं तो उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संरक्षण मिलना चाहिए किरण बेदी

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पुलिस और वकीलों के झगड़े को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने बयान दिया है। बेदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि जब पुलिसकर्मी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करते हैं तो उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संरक्षण मिलना चाहिए।कि लीडरशिप एक चरित्र है जो जिम्मेदारी लेता है और कठोर निर्णय लेता है। कठिन समय चला जाता है लेकिन कठिन समय में की गई कार्रवाईयों की स्मृतियां हमेशा यादों में रह जाती हैं। बता दे वकीलों ने हमले को लेकर पुलिस मुख्यालय के बाह विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें नारे लगाए गए थे कि पुलिस कमिश्नर कैसा हो, 'किरण बेदी जैसा हो।'