प्रदूषण को देखते हुए सेक्टर 12 नोएडा मे 1000 मास्क फ्री बांटे गये।

नोएडा(फेस वार्ता बी पी सूर्यवंशी) टीम मोदी सपोर्टर महिला प्रकोष्ठ रजि सोशल मीडिया नेटवर्क सम्पूर्ण भारत की प्रदेश प्रभारी भारती नेगी के नेतृत्व में  प्रदूषण को देखते हुए सेक्टर 12 नोएडा मे 1000 मास्क फ्री बांटे गये।
भारती नेगी ने बताया कि  दीवाली के बाद से प्रदूषण बहुत बढ़ गया है तथा कई राज्यो मे पराली भी जलाई जा रही है खासतोर पर दिल्ली से सटे राज्यो मे ऐसा हो रहा है



इस से दिल्ली और एन सी आर के इलाको मे बहुत ही प्रदूषण फ़ैल गया है हवा ज़हरिली हो गयी है ऐसे समय मे ह्रदय, और दमा रोगीयो को तो बहुत ही विकट परिस्थियो का सामना करना पड रहा है हमारे मासुम बच्चे पर क्या गुज़रती है जब वो सुबह सुबह स्कूल के लिये निकलते है और सांस लेने मे दिक्कत हो जाती है खांसी, गले मे जलन आंखों मे जलन  ये सभी समस्याये उत्पन्न हो जाती है इसलिए टीम मोदी सपोर्टर महिला प्रकोष्ठ सभी से विनम्र निवेदन करती है कि है की कम से कम तन मन धन से हम कुछ मदद करे दुसरो के बच्चो के लिये, बुजुर्गो के लिये मास्क खरीद कर उन्हे भेंट करे उन्हे प्रदूषण और गन्दगी से होने वाले खतरो के बारे मे बताये. उन्हे इस से बचने के उपाय बताये