प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के संबंध में जिला प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी

 गौतम बुद्धनगर  उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत समस्त पात्र लाभार्थियों को राशन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कृत संकल्पित है। इस संबंध में जिलाधिकारी बी एन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत जनपद में समस्त राशन की दुकानों पर 5 तारीख से 25 तारीख तक राशन वितरण किया जा रहा है। उन्होंने समस्त राशन कार्ड धारकों का आह्वान करते हुए कहा है कि वह अपने अपने पास की दुकान से अपना अपना राशन प्राप्त कर लें। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि किसी भी राशन कार्ड धारक को राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई या समस्या उत्पन्न हो रही है तो उसके संबंध में संबंधित तहसीलदार, उप जिला अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं जिला अधिकारी तथा आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को तत्काल सूचना उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित समस्या का निराकरण तत्काल संभव कराते हुए पात्र लाभार्थी को राशन उपलब्ध कराया जा सकें।