मुंबई - फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में मुंबई में अपनी अगली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे थे इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं इस फिल्म के लिए फिल्माएं जा रहे एक सीन की शूटिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लगने के बाद भी शूटिंग करते रहे ।
आप को बतादे कि बायें कंधें में मोच और हाथ में चोट आई है। अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट हीरो कहे जाते हैं। उनकी फिटनेस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल में जितनी अक्षय की फिल्में रिलीज होती हैं शायद उतनी दूसरे किसी सुपरस्टार की नहीं होती। अक्षय अपने काम के प्रति बेहद गंभीर रहते हैं। इसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट ने प्रभावित जगह पर दवाई लगाई और अक्की ने शूटिंग करना जारी रखा। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा बैंकॉक मुंबई और हैदराबाद में शूट किया जाएगा इसमें अजय देवगन रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे स्टार शामिल हैं। यह फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होनेवाली है।सूत्र ने आगे यह भी बताया कि हाल ही में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ को लेकर एक गाना भी शूट हुआ हैं हाल ही में ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में अक्षय के हाथ पर चोट दिखाई दे रही थी। अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक्शन कुमार के रूप में जाने जाते हैं हाल ही में आई उनकी फिल्म हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी| इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉबी देओल रितेश देशमुख, राणा दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, कृति सनन और कृति खरबंदा नजर आई थीं,