दिल्ली- फिल्म अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वह जैकलिन फ़र्नान्डिस के साथ फिल्म दबंग के गाने मुन्नी बदनाम हुई गाने पर डांस कर रहे हैं हाल ही में फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज किया गया है जो कि काफी धूम मचा रहा हैस वायरल हो रहे इस वीडियो में इन दोनों के अलावा मनीष पॉल भी हैं
सलमान खान जैकलिन फ़र्नान्डिस का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर की अहम भूमिका हैं मुन्नी बदनाम हुई गाना फिल्म दबंग के पहले भाग में दिखाया गया था इसमें मलाइका अरोड़ा ने डांस किया था। इसके अलावा अब दबंग की बात करें तो फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में सई मांजरेकर सलमान खान के पहले प्यार के रूप में नजर आएंगी वहीं फिल्म में किच्चा सुदीप उनके दुश्मन के रूप में नजर आएंगे। सलमान खान ने यह परफॉरमेंस हाल ही में दी हैं सलमान खान के गाने अक्सर फेमस होते है और उनपर जमकर डांस भी किया जाता हैं
सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे की भूमिका निभा रहे हैं सलमान खान फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले आया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया इसके बाद से अभी तक फिल्म के काफी गाने रिलीज हो चुके हैं अब सलमान खान ने अपनी फिल्म का एक और नया गाना रिलीज किया है जिसका नाम है यूं करके इस गाने की खासियत ये है कि इसे सलमान खान ने खुद गाया है गाने के लिरिकल काफी अजीब है और ये सुनने में बिल्कुल मजेदार नहीं है सलमान के अलावा इस गाने को सिंगर पायल देव ने गाया और साजिद.वाजिद ने कंपोज किया हैण् गाने का वीडियो तो जारी नहीं हुआ है लेकिन फोटो से साफ है कि ये गाना सोनाक्षी सिन्हा के किरदार रज्जो और सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे पर फिल्माया गया है