पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गीदड़ की जान बचाई ।

दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मौहम्मदपुर गुर्जर गांव के नजदीक सोमवार को एक गहरे कुएं में गिरे गीदड़ की पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जान बचाई है। जिसको पुलिसकर्मियों ने डायल- 112 पर कॉल आने के बाद मौके पर पहुंचकर बचाया है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी अमित शर्मा ने बताया कि सोमवार की शाम उनको एक कॉलर द्वारा सूचना मिली थी मौहम्मदपुर गुर्जर गांव के नजदीक रोड किनारे एक करीब 30 फीट गहरे कुएं में एक गीदड़ घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।



सूचना मिलते ही उनके साथ पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी विनोद और रामपाल मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में घुसकर गीदड़ को बाहर निकाला। जिसके बाद ही गीदड़ की जान बच सकी इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने पुलिसकर्मियों की काफी सराहना की है।