गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा 01 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार व वाहन चोरी की 03 घटनाओ का अनावरण
विगत कुछ समय से जनपद में आवासीय सैक्टर एंव व्यवसायिक क्षेत्र में घटित हो रही वाहन चोरी की घटनाओ को चुनौती के रुप लेते हुए , श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का घटनाक्रम
दिनांक 17.11.2019 नवम्बर, 2019 की रात्री को पर्थला चौक पर चैकिंग के दौरान ब्रेजा कार पर सवार दो व्यक्तियो को रोकने का का प्रयास किया गया तो चालक की सीट के बराबर में बैठा व्यक्ति मौके से फरार हो गया तथा चाल को पुलिस वालो ने एक बारगी दबिश देकर घेर कर आवश्क बल प्रयोग कर मौके पर ही पकड लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण
1. रविन्द्र सिहं पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम उजीना तहसील नूह जिला नूह हरियाणा हाल पता सी 203 गली नं0 4 नाला रोड ब्रजपुरी मुस्तफाबाद दिल्ली
फरार अभियुक्तो का विवरण
1. अजय उर्फ संजय ठाकुर निवासी गुडगांव हरियाणा
बरामदगी का विवरणः-
• कार ब्रेजा नम्बर जिसका इंजन नं0 D13A5662522 व चैसिस नं0 MA3NYFB1SJE394950 जिसका असली न0 DL6CR 4085 जिस पर लगी फर्जी नम्बर प्लेट HR26DS2342 सम्बन्धित E-FIR नं0 039026/19 लक्ष्मीनगर दिल्ली
• कार मारूती आल्टो K10 असली रजि0नं0 HR12AD5841 इंजन नं0 K10BN7789832 व चैसिस नं0 MA3EZDE1S00293719 जिस पर लगी फर्जी नम्बर प्लेट HR13M9196 सम्बन्धित E-FIR 019133/19 रोहिणी दिल्ली
• हुन्डाई क्रेटा जिसका असली रजि0नं0 UP14DS1681 इंजन नं0 04FCJM627837 व चैसिस नं0 MALC281RLJM438265 जिस पर लगी फर्जी नम्बर TN37CT5457 सम्बन्धित E-FIR नं0 039020/19 दिलशाद गार्डन दिल्ली
रविन्द्र का आपराधिक इतिहास का विवरण
• E-FIR नं0 039026/19 धारा 379/411 भादवि थाना लक्ष्मीनगर दिल्ली
• E-FIR नं0 019133/19 धारा 379/411 भादवि थाना रोहिणी दिल्ली
• E-FIR नं0 039020/19 धारा 379/411 भादवि थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली
• मु0अ0सं0 1340/19 धारा 411/414/482 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो पूछने पर बताया कि उसकी गैंग में 02 व्यक्ति शामिल है 1.रविन्द्र सिहं 2. अजय उर्फ संजय ठाकुर जो दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में यह लोग गाडिया चोरी करके पुलिस से बचने के लिये उनके नम्बर प्लेट बदल देते है तथा गाडियो को बदल बदल कर दिल्ली , नोएडा व गाजियाबाद की पार्किंगो में खडी करते रहते है तथा गाडियो का सौदा होने पर यह लोग पार्किंग से ही गाडी उठाकर अपने कस्टमरो को बेच देते है।
अनावरित घटनाओ का विवरणः-
• E-FIR नं0 039026/19 धारा 379/411 भादवि थाना लक्ष्मीनगर दिल्ली
• E-FIR नं0 019133/19 धारा 379/411 भादवि थाना रोहिणी दिल्ली
• E-FIR नं0 039020/19 धारा 379/411 भादवि थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली
गिरफ्तार करने वाली टीम
• उ.नि. श्री इकराम खान
• उ.नि. श्री अरुण कुमार वर्मा
• है0का0 677 कुशलपाल सिंह
• है0का0 435 सत्यनारायण मिश्रा
• का0 883 जितेन्द्र,थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर