नोएडा प्राधिकरण की वादाखिलाफी के विरोध में किसानों ने फिर भरी हुंकार जलूस निकालकर प्राधिकरण को घेरा

नोएडा क्षेत्र के किसान 10 प्रतिशत भूखंड आबादी निस्तारण एलीज बैंकए रोजगार आदि मांगों को लेकर आंदोलनरत है गत दिनों हुए आंदोलन के दौरान प्राधिकरण के साथ बनी सहमति को प्राधिकरण लागू नहीं कर रहा है



जिसके विरोध में नोएडा के  विभिन्न गांवों के किसान सोमवार 4 अक्टूबर 2019 को नोएडा स्टेडियम पर इकट्ठा हुए और विशाल जन मार्च निकालते हुए नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और प्राधिकरण को घेरकर धरने पर बैठ गए किसानों की मांगों और उनके आंदोलन का समर्थन करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में मजदूरों ने भी बढ़.चढ़कर किसानों के  आंदोलन में हिस्सा लिया।