नोएडा प्राधिकरण की सीईओ से मिले किसान

नोएडा - मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिला और स्थानीय किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता की भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला प्रभारी महेश कसाना  बदौली ने बताया कि सभी किसानों को उच्च न्यायालय के अनुसार 64% मुआवजा दिया जाए तथा 10 परसेंट विकसित भूखंड सभी किसानों को दिए जाएं सभी किसानों की आबादियों का निस्तारण अति शीघ्र किया जाए और जिन किसानों की आबादी का अधिग्रहण कर लिया गया है उसे डिनोटिफिकेशन करा कर अर्जुन मुक्त कर जैसी जहां है उसी के आधार पर छोड़ा जाए जब तक किसानों की आबादी का निस्तारण ना हो तब तक किसी भी किसान की जमीन को बिल्कुल ना छेड़ा जाए किसानों की अर्जित भूमि के एवज में दिए जाने वाले भूखंड को लगवा कर किसानों को निशुल्क जल्द से जल्द दिया जाए



सभी संस्थान स्कूल अस्पताल व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में क्षेत्रीय किसानों के बच्चों को 50% आरक्षण दिया जाए 1976 से 1997 के किसानों को ₹297 प्रति कर का कराला गांव के आधार पर सभी किसानों को जल सेजल दिया जाए नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के किसानों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान न किया जाए और गांव में नक्शा नीति लागू न की जाए जिम गांव में चकबंदी या बंदोबस्त नहीं हुआ है उन गांव में पेरिफेरल बनाकर गांव में आंतरिक विकास कार्य जल सेजल कराए जाएं सभी गांव की तरह बलौली बागर गुर्जर डेरिन काम बुक स्कूल गांव में बारात घर और खेल के मैदान के साथ में पार्किंग का निर्माण भी कराया जाए वह बीडीएस की स्कीम के तहत किसानों के लिए जमीन का आवंटन किया जाए जिससे किसान उस पर रोजगार कर सकें इस वार्ता के दौरान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ द्वारा सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया और जल्द से जल्द गांव में कैंप लगाकर आबादियों का निस्तारण व किसान कोटे के प्लॉट दिलाने की बात कही इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन अंबावता के महानगर अध्यक्ष लीलू सिंह ,हरवीर सिंह ,मोहित आदि लोग उपस्थित रहे