नोएडा के सेक्टर 36 की सुरक्षा को लेकर एसएसपी से की मुलाकात |

नोएडा:17 नवम्बर , 2019, को सुबह 10 बजे ,सामुदायिक केन्द्र में एक अाम सभा बुलाई गई । विषय था सेक्टर 36 की सुरक्षा । पिछले दो महिने से धरो में चोरियाँ , छिना छपटी एवम गाड़ियों का उठना , सभी वारदातों में आकस्मिक बडत होने से सेक्टरवासियों में  असुऱक्षा का माहौल बन गया है । लगभग 100 सेक्टर वासियों ने इस सभा मे भाग लिया । सी सी टी वी मे सारी वारदातें दर्ज हैं , चोरों की शक्लें साफ़ नज़र आ रही हैं फिर भी पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पा रही है । इस संदर्भ मे एक शिष्ट मंडल  योगेंद्र कुमार पचौरी , रिटायर्ड आई पी एस अधिकारी जी के साथ आज एस एस पी नौयडा  वैभव कृष्ण  के कैम्प कार्यलय सेक्टर 27 मे आज 12 बजे दोपहर , उनसे मुलाक़ात कर सेक्टरवासियों ने अनुरोध किया कि हमारे इस छोटे से सेक्टर का सुरक्षा घेरा सख़्त किया जाये तथा चोरों को जल्द पकड़ा जाये ।शिष्ट मंडल में  योगेन्द्र कुमार पचौरी , डा० अंजु पचौरी , श्रीमती अनीता सिंह ,  मोहन खडसे ,  विनय कुमार ,  लक्ष्मण पटवाल ,  जगदीप माथुर ,  विपुल गुप्ता एवम अखिल जैन शामिल रहे।