नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने अवैध रूप से संचालित क्लॉथस एवं हर्बल मेडिसिन गोदाम किया सीज।

 गौतम बुद्ध नगर(भारत भूषण शर्मा) जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में आज नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा सेक्टर 7 थाना 20 क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लॉथस एवं हर्बल मेडिसिन गोदाम को सीज किया गया।



उन्होंने बताया कि उक्त गोदाम बिना किसी अनुमति के चलाया जा रहा था जिस को सीज करने की कार्रवाई की गई है आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जनपद में कोई भी अवैध गोदाम संचालित न हो।