मंत्री बीमा भारती के बेटे को गाड़ी से खींचकर पीटा फायरिंग |

पटना । बिहार में अपराधी अब आम लोगों के साथ.साथ वीआईपी लोगों को भी निशाना बनाने लगे हैं ताजा मामला सूबे की महिला मंत्री बीमा भारतीसे जुड़ा है अपराधियों ने बिहार की गन्ना मंत्री बीमा भारती के बेटे को निशाना बनाते हुए उनपर जानलेवा हमला किया है बिहार के अररिया स्थित भरगामा प्रखंड में हुई इस घटना के सिलसिले में 10 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।


मिली जानकारी के अनुसार बीमा भारती के बेटे संजय कुमार अपने चचेरे भाई संजय कुमार के साथ शनिवार को गाड़ी से नवगछिया स्टेशन गए थे। वहां से लौटते वक्‍त कुछ अपराधियों ने भरगामा जीरो माइल के आगे पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी रोककर मारपीट की। मारपीट का आरोप पेट्रोल पंप के मालिक सुशील यादव तथा उसके गुर्गों पर लगाया गया है। घटना में बुरी तरह घायल मंत्री के बेटे का इलाज एक निजी अस्‍पताल में चल रहा है।मंत्री बीमा भारती छठ व्रत के सिलसिले में इन दिनों पूर्णिया गईं हैं। घटना को लेकर उन्होंने कहा कि अपराधी राइफल आदि से लैसे थे। उन्‍होंने मारपीट के साथ फयरिंग भी की।  उन्‍होंने कहा कि उनके बेटे की हत्‍या की साजिश रची गई थी।