मदर सन कंपनी के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार-

नोएडा  दिनांक4-5-2019 को थाना फेस टू  के अन्तर्गत फूल मंडी चौराहे पर मदर सन कंपनी की महिला कर्मचारियों को के जा रही बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिससे बस पलटने से कुछ कर्मचारी घायल हो गई थी ।इसी



बात को लेकर कुछ कर्मचारियों ने व्हाट्स ऐप पर यह ग़लत संदेश प्रचारित किया कि दो महिलाओं की मृत्यु हो गई है तथा कंपनी अन्य घायलों का इलाज नहीं करा रही है,कंपनी में आग लगा दो । श्री शांतनु मुखर्जी , एच आर हेड मदर सन कंपनी ने थाना फेस टू पर  इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था ,जिस पर दिनांक 7-5-2019 को अ0 सं 0-303/19 धारा 505 आईपीसी व 67आईटी एक्ट दर्ज हुआ था । विवेचना के दौरान आरोप सही पाए जाने पर दिनांक 2-11-2019 कंपनी के गुरुग्राम हरियाणा स्थित शाखा से बबलू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
बबलू गौतम पुत्र काली चरण निवासी रखालू थाना हसनपुर,अमरोहा ।