नोएडा थाना फेज 2 नोएडा पर वादी जयंतो पुत्र निखिल निवासी नसबंदी कॉलोनी सेक्टर 110 नोएडा द्वारा सूचना दी कि उनके साथ दो लोगों द्वारा कट्टे दिखाकर मारपीट कर उनकी ई रिक्शा सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के पास से छीन ली गयी है।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना फेज 2 पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गयी और एनएसईजेड मैट्रो स्टेशन के पीछे गंदे नाले की पटरी पर लूटी गयी ई रिक्शा से आ रहे दो बदमाशो को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
मुठभेड मे दोनो बदमाश पैर मे गोली लगने से घायल हो गये है जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से लूटी गयी ई रिक्शा, दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः-*
1. राजू पुत्र कुंवरपाल निवासी भोपतपुर थाना अनूपशहर बुलंदशहर।
2. उमेश कुमार पुत्र मटरु लाल निवासी भोपतपुर थाना अनूपशहर बुलंदशहर।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. लूटी गयी ई रिक्शा
2. दो तमंचे मय जिन्दा व खोखा कारतूस