लूटी गई राइफल व मोटर साईकल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार |

नोएडा थाना फेज 2 पुलिस द्वारा दिनांक 11.11.2019 को लूटी गई राइफल व मोटर साईकल सहित अभियुक्त विनय को बरौला स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया है 



*घटना का विवरण*
दिनाँक 11-11-2019 की रात्रि में थाना फेज 2 पर प्रेम कुमार निवासी विभूति नगर ,कोतवाली, हरदोई हाल किरायेदार ग्राम बरौला, सेक्टर 39 ,नोएडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सेक्टर 82 कट का पास से विगत रात्रि में करीब साढ़े आठ बजे दो अज्ञात लोगों ने उसकी मोटर साईकल व लाइसेंसी राइफल  लूट ली है ।इस संबंध में फेज 2 पर मु0अ0स0 949/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
विनय पुत्र मुन्ना लाल निवासी ग्राम बारीगढ़ थाना गौरिहार ,छतरपुर म0 प्र0 हाल नि0 खाटू श्याम बिल्डिंग बरौला ,सेक्टर 39 ,नोएडा ।
*बरामदगी -*
1-लूटी गई लाइसेंसी राइफल 315 बोर नम्बर एबी 11-03587 ( जनपद हरदोई से लाइसेंस जारी हुआ )
2-लूटी गई मोटर साईकल नम्बर यूपी 16 एई 9623