रविवार को किसान एकता संघ के तत्वावधान में अपनी मांगो को लेकर आज 17वे दिन भी अछेजा बुजुर्ग में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहे इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि किसान पिछले 16 दिन से 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ा मुआवजा तथा 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन प्राधिकरण केअधिकारियो द्वारा अभी तक धरने पर बैठे किसानो की सुध तक नहीं ली है। धरने पर बैठे किसानो निर्णय लिया कल 18 नवम्बर को यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 18 में चल रहे विकास कार्यों को रोकेंगे ।
जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक ये धरना नियमित रूप से चलता रहेगा इस मौक,रमेश कसाना,सुमित चपरगढ,सुरेश नंमबरदार,उमेद एडवोकेट,सुखबीर,सुभाष चन्द,बीरपाल सिंह,सोनू रीलखा,याद मौहममद,भूलेसिंह,हुकमा सिंह, नन्नू,ओमप्रकाश,संजय सहित कई लोग उपस्थित रहे