जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में जल शक्ति अभियान एवं स्वच्छता अभियान सफल बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर जागरूकता

 गौतमबुद्धनगर  दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कोट में पंचायत राज विभाग के स्वच्छता ग्राहियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए ग्रामीणों को किया गया प्रेरित।सरकार के जल शक्ति अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में पंचायत राज विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कोट में गिरते हुए भूजल स्तर को बचाने के उद्देश्य से जल शक्ति अभियान के संबंध में विभागीय स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा ग्रामीणों के बीच में जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया। वहीं दूसरी ओर स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा व्यक्तियों के जीवन में स्वच्छता का क्या महत्व है एवं गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नुक्कड़ सभाएं करते हुए ग्रामीणों को अपने गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने तथा भूजल स्तर को बचाने का आह्वान किया गया ताकि सभी ग्रामीण प्रेरित होकर सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकें। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन में निरंतर रूप से संचालित रहेगा।