जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की गई भूमि पर कोई भी किसान फसल की बुवाई नहीं करेंगे ऐसा करने पर जिला प्रशासन करेगा कठोर कार्यवाही

गौतमबुद्धनगर  जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की गई भूमि पर कोई भी किसान फसल की बुवाई नहीं करेंगे ऐसा करने पर जिला प्रशासन करेगा कठोर कार्यवाही मुनादी के माध्यम से सभी प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों को किया जा रहा है जिला मजिस्ट्रेट ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रत्येक गतिविधि को बहुत ही पारदर्शिता के साथ संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में जिन किसानों के द्वारा अपनी भूमि जेवर एयरपोर्ट में दी गई है और उसका प्रति कर उनके माध्यम से प्राप्त कर लिया गया है ऐसे सभी किसान अब संबंधित भूमि पर किसी फसल की बुवाई नहीं करेंगे ऐसा करने पर उनके विरूद्ध जिला प्रशासन वैधानिक कार्यवाही करेगा। इस क्रम में जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सभी प्रभावित 6 ग्रामों में व्यापक मुनादी कराते हुए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।