जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाॅलाॅजी में कोरियाई पारंपरिक संगीत प्रदर्शन |

ग्रेटर नोएडा( फेस वार्ता) : नेशनल आई0 टी0 इंडस्ट्री प्रमोशन एजेंसी (निपा), कोरिया के इलेक्ट्राॅनिक्स और आई0 सी0 टी0 मंत्रालय के अध्यक्ष चांग-योंग किम ने जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाॅलाॅजी, ग्रेटर नोएडा में “कोरियन वेव कंसर्ट 2019“ में फ्यूजन कोरियाई पारंपरिक संगीत प्रदर्शन और वर्चुवल रियलिटी के अनुभव बूथ को सफलतापूर्वक आयोजन किया। कंसर्ट में 2500 से अधिक दर्शक इकट्ठा हुए।यह कार्यक्रम तकनीकी प्रेरणाका श्रोत साबित हुई, जैसा पहले कभी नहीं थी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत और कोरिया के आमंत्रित अतिथितियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस कोरियन सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा वर्चुवल रियलिटी, अग्युमेंटेड रियलिटी, गेमिग एवं स्वास्थ सेवा  से जुड़े नई तकनीक व


नव विचारों को प्रस्तुत किया गया



इस आयोजन से जीएल बजाज के छात्रों को कोरियाई कंपनियों से बातचीत करने, उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नई तकनीक एवं दैनिक जीवन की गतिविधियों में एकीकरण कैसे हो के बारे में समझने के साथ साथ भारत में स्र्टाट-अप को बढावा देने हेतु अवसर मिला।छात्र कोरियाई नवीन तकनीकी विकास को देखने के लिए उत्साहित थे। कारिया से भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां, पीक्स गेम कम्पनी लिमिटेड एवं आईसक्रीम मिडिया कम्पनी लिमिटेड ने संयुक्त रूप से 360 वर्चुवल रियलिटी पारंपरिक कोरियन फ्यूजन संगीत प्रदर्शन प्रस्तुती के साथ वैष्विक प्रचार को बढ़ावा दिया।फैन्टास्टिक ने कोरियाई ड्रम, बांसुरी, गेगम (कोरियन पारंपरिक वाद्य यंत्र) और DGX वाद्य यंत्र के माध्यम से कोरियाई संगीत प्रस्तुत किया।स्टूडियो डब्ल्यू बाबा ने कोरियाई एनिमेशन “बी-क्लास“ की स्क्रीनिंग की और विभिन्न चरित्र उत्पादों का प्रचार किया। निपा द्वारा समर्थित 5G फ्लैगशिप परियोजना (ओवरसीज एक्सपेंशन सपोर्ट प्रोजेक्ट) के बीच कोरियन वर्चुवल रियलिटी, अग्युमेंटेड रियलिटी, के हिस्से के रूप में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
निपा ने अपने लक्ष्य के बारे में कहा कि उसका उद्देष्य दक्षिणी राष्ट्रों में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से कोरियन वर्चुवल रियलिटी और अग्युमेंटेड रियलिटी, को 5G  युग हेतु प्रेरित करना है।