जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन 

 गौतमबुद्धनगर फे(वार्ता) । जन सत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें उ० प्र० के महामहिम राज्यपाल से जिले की समस्या को लेकर 13 सूत्रीय मांग रखी गई है। जिसमें 



(1)  कृषि उपकरणों पर लगे सभी टैक्सों को समाप्त किया जाए(2)  आवारा पशुओं पर तत्काल रोक लगाई जाए किसानो को खेत की वेरीकेटिंग करने के लिए आसान किस्तों पर बिना ब्याज के लोन दिया जाए (3) लचर कानून व्यवस्था सुधार के लिए कड़े कदम उठाए जाएं(4)  बिजली के बढ़े दाम वापस हो (5) बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं (6) पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए (7)  1997 से लेकर 2014 तक के सभी किसानों का 64% का भुगतान किया जाए (8) सभी किसानों के 5% एवं 10% के आवासीय भूखंडों का आवंटन किया जाए (9) सभी गांव की आबादी जहां है जैसी है के आधार पर छोड़ी जाए (10) प्राधिकरण के सभी गांवों में नक्शा नीति समाप्त की जाए (11)  सभी रेहड़ी पटरी वालों को बाजारों में जगह चिन्हित की जाए तथा उनका पुलिस व प्राधिकरण द्वारा उत्पीड़न समाप्त  किया जाए (12)  प्राधिकरण के सभी गांवों में आबादी के हिसाब से सामुदायिक केंद्र एवं चिकित्सालयों का निर्माण कराया जाए।  (13) प्राधिकरण के सभी गांव में सीवर, पानी व  सीसी रोड का निर्माण किया जाए । पुराने सीवर, पानी व सीसी रोड की मरम्मत की जाए



 इन सभी मांगों को लेकर जिला अधिकारी बीएन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश चौहान ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं की प्रशासन इस मामले पर गौर करेगा । और उचित कार्रवाई भी की जाएगी। सतीश चौहान ने कहा कि आज इस प्रदर्शन में जिले के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य शामिल हुए । उन्होंने कहा कि जिले में जो भी जन समस्या होगी उसको लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी समय-समय पर आवाज उठाती रहेगी। आज माननीय रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के दिशा निर्देश पर यह कार्यक्रम रखा गया । आगे पार्टी की ओर से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उस पर हम लोग कार्य करेंगे। इस मौके पर पार्टी जिला अध्यक्ष सतीश चौहान, नोएडा महानगर अध्यक्ष कृष्णकांत सिंह केके सिंह, जिला प्रधान महासचिव ठाकुर युवराज सिंह आलोक, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश चौहान, सुरेंद्र प्रधान, ठाकुर मनीष सिंह, योगेन्द्र सिंह जादौन, हरिओम प्रधान, चंद्रपाल शर्मा, बृजेश सिंह छोकर, एड० कृष्ण प्रताप, भोली देवी, सुमन देवी, सुशीला देवी, सुमन चौहान,  चित्रा चौहान,  प्रीति चौहान, 
चमने प्रधान, राजवीर प्रधान, सुरेश त्यागी,  सरिता चौहान, ज्योति चौहान कै अलावा लोग  मौजूद रहे ।