गौतमबुद्धनगर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल अधिकारी गौतमबुद्धनगर ऋषि कुमार ने जनपद के पुरुष व महिला वर्ग के इच्छुक खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है की महानिदेशक, प्रांतीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जनपद में जिला योजनांतर्गत एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, वालीबॉल, कबड्डी, ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी वर्ग के पुरुष/महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11.11. 2019 को जनता इंटर कॉलेज जेवर गौतम बुद्ध नगर, दिनांक 18.11.2019 को किसान इंटर कॉलेज दनकौर गौतम बुद्ध नगर, दिनांक 25.11.2019 को एम0बी0 कॉलेज दादरी गौतम बुद्ध नगर व दिनांक 30.11.2019 को चौधरी वेदराम नागर ग्रामीण स्टेडियम दुजाना गौतम बुद्ध नगर में किया जाएगा तथा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें केवल विकास खंड स्तरीय के विजयी खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे, दिनांक 16.12.2019 व 17.12.2019 को विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक खिलाड़ी ग्रामीण प्रतियोगिताओं की नियत तिथियों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें, अधिक जानकारी के लिए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के कक्ष संख्या 311 में किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।-
जनपद गौतमबुद्धनगर में जनपद एवं विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन।