जेवर( भारत भूषण शर्मा ) जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव तिरथली में स्थित साधन सहकारी समिति लि. में उपस्थित लोगों के मध्य कहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सौजन्य से गांव तिरथली में 18 लाख रूपये की धनराशि से होने वाले विकास कार्य का शुभारम्भ गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग हाजी समद खांन के कर कमलों से कराया।इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ''ग्रामों के समूचित विकास बिना संपूर्ण विकास की कल्पना संभव नही है तथा प्रत्येक गांव में समान रूप से विकास कार्य कराये जा रहे हैं।''
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने चैपाल के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद कर, उनकी समस्याओं को सुना तथा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा कि ''क्षेत्र की प्रमुख समस्या, विकास का न होना, को दूर करने के लिए गांव-गांव विकास कार्य कराये जा रहे हैं।''
इस मौके पर शाहिद मंजूर प्रधान हाजी रहमत खांन, हाजी इस्लाम, लियाकत अली, जुबैर खांन, रंजीत सिंह बीडीसी, हरिया सिंह बीडीसी, अय्यूब खांन, मौज्जम मंजूर, सलाउददीन खांन, राहत खांन, शोएब खांन, खजान सिंह, राम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।