gpl4 की दूसरे मैच में मुकाबला जीबीएस रोजा याकूबपुर व कासना अंकित की टीम के बीच खेला गया

दिनांक 19 नवंबर 2019 को आयोजित gpl4 की दूसरे मैच में मुकाबला जीबीएस रोजा याकूबपुर व कासना अंकित की टीम के बीच खेला गया जिसमें कासना अंकित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए कासना की टीम ने 15.1 ओवर में 93 रन ही बना सकी



जिसमें कासना की ओर से उमेश ने 44 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए अंकित कपासिया ने 6 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 17 रन बनाए रोजा याकूबपुर की तरफ से गेंदबाजी में देव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट , सत्येंद्र ने 3 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए जवाब में रोजा याकूबपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 96 रन अर्जित किए और टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की जिसमें जानू अंसारी ने 24 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए वहीं उनके सहयोगी अभि ने 27 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन अर्जित किए कासना की तरफ से गेंदबाजी में उमेश ने 3 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए मैच में मैन ऑफ द मैच जानू अंसारी बेस्ट बॉलर देव जीपीएल के चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी ने बताया कि कल 20 नवंबर 2011 को मुकाबला मिलक लच्छी वे चौटाला क्लब रोजा याकूबपुर के बीच खेला जाएगा इस अवसर पर रॉकी तोमर  पवन नागर अनिल नागर नकुल नागर अनीश खान ऐस शंकर शिवराम नागरअन्य साथी उपस्थित रहे