गोपाष्टमी पर्व पर सांसद डाॅ. महेश शर्मा ने गोशाला जलपुरा मे गो पुजन किया|

ग्रेटर नोएडा(भारत भूषण ) गोरस फाऊण्डेसन द्वारा गोपाष्टमी पर्व पर सांसद डाॅ. महेश शर्मा पूर्व मंत्री भारत सरकार ने गोशाला जलपुरा मे गो पुजन किया, सभी गो भक्तों को इस आयोजन कि बधाई दि और कहा कि हम सब गौसेवा कर अपने जीवन को पवित्र करें । गाय गंगा तुलसी भारत माता कि पुजन करते है,
आओ हम सब मिलकर गाय कि सेवा करें गौ भक्तों को नमन करता हूॅ, और आऐ हुए सभी भक्तो को प्रणाम। 
आज नोएडा के सैक्टर-26 बरात घर मे गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश  पर्व के उपलक्ष्य में सभी सिक्ख समाज की ओर से गुरूनानक देव कि गुरूवाणी का आयोजन किया गयाा,जिस मे सिख समाज नोएडा ने पाठ किया, इस   आयोजन मे सांसद पूर्व मंत्री भारत सरकार डाॅ. महेश शर्मा ने सभी  आई हुई संगत को इस  पर्व की लख-लख बधांईया दी, वाहे  गुरूजी का खालसा वाहे गुरू जी की फते के जयकारी के साथ अपनी बात रखी कहा कि 550 साला पर्व को पूरे भारत ही नही विदेषो मे बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाये।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासो से करतार पुर कोडी डोर को भी खोला जाएगा  इससे पुरे देश  के सिख समाज ने इस का स्वागत किया है आये हुई सिख संगत को  वाहे गुरू जी  प्रणाम करता हूॅ।
इस कार्य क्रम मे उपस्थित रहें-
भाई गुरूप्रीत जी,  गोबिन्द शर्मा , सरदार बी. एस. संन्डू,  एच.सी.मलहोत्रा, सरदार एम एस धामी,  संजय बाली, पी.गुप्ता, ओ.पी.बन्सल, गोविन्द शर्मा, सुनील माद्रा, संजय गौर आदि