नोएडा सेक्टर 31-25 चौक पर बढ़ते यातायात के दृष्टिगत जनहित में सुगम एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु गिझौड चौक की ओर से आने वाले मार्ग पर यातायात का डायवर्जन कर निम्नानुसार यातायात का संचालन किया जाएगा। कृपया यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करे।
1- गिझौड चौक से आकर सेक्टर 31-25 चौक होकर एलीवेटेड, निठारी, स्पाइस चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 31-25 चौक से बांये मुड़कर सेक्टर 36 तिराहा से u-टर्न लेकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
2- डिग्री कालेज तिराहा की ओर से आने वाला यातायात पूर्व की भांति सेक्टर 31-25 चौक का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
3- निठारी की ओर से आने वाला यातायात सेक्टर 31-25 चौक का प्रयोग कर पूर्व की भांति अपने गंतव्य को जा सकेगा।
4- स्पाइस चौक की ओर से आने वाला यातायात सेक्टर 31-25 चौक का प्रयोग कर पूर्व की भांति अपने गंतव्य को जा सकेगा।
गिझौड चौक की ओर से आने वाले मार्ग पर यातायात का डायवर्जन |