गौवंशीय पशु का वध करने वाले 04 बदमाशो को किया गिरफ्तार


 नोएडा दिनांक 14.11.2019 को समय लगभग 0340 बजे थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस को सेक्टर 38ए कब्रिस्तान के पास खाली जगह मे कुछ लोगो द्वारा गौवंशीय पशु का वध किये जाने की सूचना प्राप्त हुयी। पुलिस तत्काल एक्सप्रेसवे से बोटेनिकल गार्डन की ओर सडक के किनारे खाली जगह पर पहुंची तो गौवंशीय पशु का वध करने वाले 04 बदमाशो को वहां पाया जिन्होने पुलिस को देखते ही पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्यवाही मे गोली चलायी गई। जिससे दो बदमाश घायल हो गये, जबकि दो भागने मे सफल हो गये। मौके पर एक मृत कटा हुआ गौवंशीय पशु तथा वध करने के उपकरण, गंडासा, रस्सी आदि पाये गये। दोनो घायल बदमाशो के कब्जे से 02 अदद तमंचे देशी 315 बोर, 02 खोखा कारतूस व 04 जिंदा कारतूस बरामद हुये। दोनो घायल बदमाशो फरमान पुत्र शमसू उम्र 21 वर्ष निवासी मोहल्ला कुरैशियान कस्बा उझारी थाना सैदनगली जिला अमरोहा हाल पता बटला हाउस जामिया नगर दिल्ली तथा नाजिम पुत्र जाकिर उम्र 35 वर्ष निवासी पी-41 गली नम्बर 05 बटला हाउस जामिया नगर दिल्ली को हिरासत मे लेकर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल सेक्टर 30 नोएडा भेजकर दाखिल कराया गया। भागे हुये बदमाशो के नाम नौशाद पुत्र बाबू तथा कामिल पुत्र अशफाक निवासी गण कस्बा उझारी थाना सैदनगली जिला अमरोहा ज्ञात हुआ है। चारो अभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है। इन अभियुक्तो के विरूद्ध अन्य कई अभियोग पंजीकृत होना संभावित जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी थाना सैदनंगली अमरोहा एवं थाना जामिया नगर दिल्ली व आसपास के क्षेत्र से की जा रही है।