नोएडा(भारत भूषण शर्मा) अनिल कुमार निवासी नयागांव थाना फेस-2 नोएडा ने सूचना दी थी कि उनका बेटा अनिरुद्ध उर्फ लड्डू उम्र 6 वर्ष आज शाम 4:00 बजे से घर से लापता है
इस सूचना पर थाना फेस-2 पुलिस, चौकी प्रभारी एनएसईजेड सुधीर कुमार के अथक प्रयास से बच्चे को सैमसंग के पास से तलाश कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।परिजनों व आसपास के लोगों में खुशी की लहर है ।और पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है ।