गौतम बुद्धनगर में वायु प्रदूषण फैलाने को लेकर 8 संस्थाओं पर सवा 5 लाख का जुर्माना

गौतम बुद्धनगर (फेस वार्ता) वायु प्रदूषण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़े स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं  सीएम ने वायु प्रदूषण की खराब स्थिति वाले शहरों को लेकर संबंधित कमिश्नर और डीएम को निर्देश दिए हैं कि परालीजलाना, कूड़ा जलाना  निर्माण कार्यों से होने वाले वायु प्रदूषण विद्युत आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जनरेटरों के प्रयोग अंकुश लगाएं उधर उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण फैलाने के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी है बोर्ड ने यहां 8 संस्थाओं पर कुल 5. 25 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है इनमें पांच कंपनियां शामिल हैं इनका आरोप है कि बढ़ते प्रदूषण को दरकिनार कर ये कंस्ट्रक्शन मैटीरियल आदि से ये धूल उड़ा रहे हैं


जिन कंपनियों पर जुर्माना ठोका गया हैए उनमें मेसर्स डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर ऑफ इंडिया लिमिटेड पर 50 हजार और मेसर्स प्रधान एज लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेडए मेसर्स एडीएमईके टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स विल मैरीन कंटेनर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड पर एक.एक लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया हैण् इसके अलावा सेक्टर 72 में दो प्लॉट सेक्टर 74, सेक्टर 68 और सेक्टर 60 में प्लाटों पर कंस्ट्रक्शन मैटीरियल को लेकर जुर्माना लगाया गया है