गौतमबुधनगर : जनपद में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा की बड़ी कार्यवाही
गौतमबुधनगर 18 नवम्बर 2019एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा आज प्रशांत शर्मा डेवलपर्स की निर्माणाधीन साइट सेक्टर 22 बिल्डिंग नंबर 2 रघुनाथपुर नोएडा
मे एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होता पाए जाने पर प्रशांत डेवलपर्स पर थाना सेक्टर 24 में एफ आई आर दर्ज कराई एवं निर्माणाधीन साइट से 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बताया कि चलाए गए अभियान में पुलिस विभाग के अधिकारी गण, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी गण एवं प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जनपद में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा सके।