एक करोड़ 70 लाख की लागत से कलेक्ट्रेट में वीवीपैट मशीन के लिए बनेगा वेयर हाउस

 गौतम बुद्ध नगर वीवीपैट मशीन वेयरहाउस में 4000 वीवीपैट मशीन रखने की होगी व्यवस्था कलेक्ट्रेट परिसर में एक करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से 4000 वीवीपैट मशीन रखने के उद्देश्य से वेयर हाउस की स्थापना होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का आज जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया।



बनने वाले वेयरहाउस में चार हॉल बनाए जाएंगे तथा एक कार्यालय कक्ष की स्थापना भी की जाएगी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में बनने वाले वीवीपैट मशीन वेयरहाउस का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने शिलान्यास करने के उपरांत निर्माण एजेंसी के अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वीवीपैट मशीन वेयर हाउस की स्थापना के लिए संपूर्ण धनराशि उपलब्ध हो गई है। अतः विभागीय अधिकारियों के द्वारा निर्धारित समय अवधि के भीतर इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता एवं मानकों के अनुसार पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर शिथिलता को क्षम्य नहीं माना जाएगा। अतः निर्माण एजेंसी के अधिकारी गण निर्धारित अवधि के अंदर भव्य वीवीपैट मशीन वेयरहाउस बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप संबंधित वेयरहाउस में वीवीपैट मशीनों की स्थापना कराई जा सके। शिलान्यास अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी, तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विमल कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पवन मंगल, सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।