गौतमबुद्धनगर उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र गौतमबुद्धनगर ने जनपद के अकुशल हस्तशिल्पयों/कारीगरो का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि राज्य सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत चिन्हित उत्पाद रेडीमेड गारमेन्ट से सम्बन्धी सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राप्ट की बेसिक एवं एडवांस्ड ट्रेनिंग एवं उद्यमिता प्रशिक्षण विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा और रेडीमेड गारमेन्ट उत्पाद के आजीविका के साधनों को सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा। प्रशिक्षणोपरान्त आधुनिकतम तकनीकि पर आधारित उन्नत किस्म के टूल किट का वितरण प्रशिक्षार्थियों को किया जायेगा। उन्होंने उक्त योजना में आवदेन करने वाले प्रशिक्षार्थियों का यह भी आहवान किया है कि उनका साक्षात्कार 07 नवंबर व 8 नवंबर, 2019 प्रातः 11 बजे से कार्यालय उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सूरजपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में किया जायेंगा। प्रशिक्षार्थी अपने मूल प्रपत्रों जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आई0डी0, ड्राईविंग लाईसेंस एवं बैंक पास बुक सहित कार्यालय में उपस्थित हो।
एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम में आवदेन करने वाले प्रशिक्षार्थियों का होगा साक्षात्कार।