*मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी द्वारा आज विकास भवन सभागार में जनपद के सभी सहकारी समितियों के सचिवो, जिला सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधको एवं उप महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बुलंदशहर एवं गाजियाबाद, सहायक विकास अधिकारियों, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको एवं इफको, अपर जिला सहकारी अधिकारियों, जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0 तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। विशेष रूप से सहकारी ॠणों की वसूली तथा उर्वरक एवं बीज की सहकारी समितियों एवं सहकारी संघों में उपलब्धता की गहन समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लक्ष्य के अनुरूप सहकारी ऋणों की वसूली तथा ऋण वितरण के साथ-साथ जनपद के पात्र किसानों को डीबीटी योजना के अंतर्गत गेहूं के बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए समय पर डीबीटी कराने के निर्देश दिए गए।
डीबीटी योजना के अंतर्गत गेहूं के बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए समय पर डीबीटी कराने के निर्देश दिए गए।