दसवीं मंजिल के फ्लैट से कूद कर मृत्यु

गौतम बुद्ध नगर गगन गौतम उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र बालक राम निवासी जेपी पवेलियन कोर्ट ,टावर नंबर 16, फ्लैट नंबर 1003 ,सेक्टर 128 ,थाना एक्सप्रेसवे जनपद गौतम बुद्ध नगर  सुबह करीब 10.30 बजे जेपी पवेलियन कोर्ट टावर स्थित अपने दसवीं मंजिल के फ्लैट से कूद गए । अधिक ऊँचाई से गिरने से इनकी मृत्यु हो गई  ।प्राथमिक रूप यह संज्ञान में आया है कि इनका अपनी पत्नी लता गौतम से घरेलू विवाद चल रहा था। इस कारण यह पत्नी से  अलग फ्लैट में अकेले रहा करते थे । घरेलू कारणों के अलावा यह आर्थिक रूप से भी परेशान थे । इस कारण यह मानसिक तनाव में रहा करते थे।  पूर्व में भी इनके द्वारा अपने दसवीं मंजिल फ्लैट से घरेलू सामान को अवसाद की दशा में नीचे फेंक दिया जाता था।  मृतक का परिवार शाहदरा में रहता है । मृतक के पिता को जरिए टेलीफोन सूचना कर दी गई  ।