बुलंदशहर  के स्याना क्षेत्र में ड्रोन से की गयी छतों और बाजार की निगरानी।

बुलंदशहर अशोक कुमार संवाददाता बुलंदशहर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले के चलते बुलंदशहर  के स्याना क्षेत्र में ड्रोन से की गयी छतों और बाजार की निगरानी।एसडीएम स्याना सुभाष सिंह और सीओ मनीषा कुमार यादव ने ड्रोन से छतों व ऊंचे स्थानों पर करवाई  निगरानी।


ड्रोन से छतों पर पत्थर आदि जमा होने की गई निगरानी।



लाउडस्पीकर से ऐलान करके लोगो से की शांति बनाए रखने की अपील।


अयोध्या मसले पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहने का दिया मैसेज।


कानून व्यवस्था पर किसी भी तरह का प्रश्न चिह्न नहीं लगने के लिये की गयी ड्रोन चेकिंग ड्रोन रिहर्सल से पब्लिक में गया सुरक्षा का मैसेज।