बर्फबारी के चलते श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद

श्रीनगर के लानगेट इलाके में लो विजिबिलिटी के चलते सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में राइफलमैन भीम बहादुर और गनर अखिलेश कुमार की मौत हो गई। कुपवाड़ा में हिमस्खलन के चलते सेना की पोस्ट पर माल ढुलाई का काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई।


खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के चलते सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अगले 24 घंटे तक भी इन हालात में बदलाव के आसार नहीं हैं क्योंकि मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। गुरुवार सुबह रनवे को साफ करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन बर्फबारी की वजह से यह पूरा नहीं हो पाया।जब तक बर्फबारी बंद नहीं होती और विजिबिलिटी में सुधार नहीं होता, तब तक उड़ानें शुरू नहीं हो पाएंगी।


पीर पंजाल में राजौरी स्थित मुगल रोड पूरी तरह बंद हो गई।ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर को दूर.दराज इलाकों जैसे गुरेज माछिल, केरन और तंगधार को जोड़ने वाली सड़कें पूरी तरह बंद हो गईं।