बदमाश मोंटू एवं राजीव से थाना बीटा 2 पुलिस टीम से मुठभेड़ हुई है। दोनों बदमाश मौके पर घायल

ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा) को लगभग 2000 बजे चुहड़पुर अंडरपास थाना बीटा 2 क्षेत्र में स्विफ्ट डिजायर कार नंबर HR 55 AG 3718 सवार दो बदमाश मोंटू एवं राजीव से थाना बीटा 2 पुलिस टीम से मुठभेड़ हुई है। दोनों बदमाश मौके पर घायल हुए है।


  उपरोक्त दोनो बदमाशो ने कल दिनांक 18.11.2019 को समय करीब 1030 बजे जीरो पॉइन्ट से यमुना एक्सप्रेस वे पर करीब डेढ़ किलोमीटर आगे बायी तरफ उपरोक्त गाड़ी में एक लड़की से रेप किया था। रेप पीड़िता गुड़गांव से कश्मीरी गेट जाने के लिए उक्त ओला कैब में हाथ देकर बैठ गयी थी। परंतु अभियुक्तो द्वारा उसको यहा लाकर वारदात की गई। आज चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी के दिखाई देने पर एवम भगा कर ले जाने पर उनसे पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों अभियुक्त घायल हुए है।